Kaushiki Mathur

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है I मैं हमेशा इस बात को आगे लेकर चलती हूँ I किसी भी परीक्षा में दाखिले के लिए यह जरुरी नहीं की आप अच्छे Institute या College में पढ़ो जरुरी है तो बस मेहनत और खुद के प्रति विश्वास I यही सब बाते मुझे Future Forum फैकल्टी / सभी Teachers से सिखने को मिली I मुझे फैकल्टी की हमेशा एक बात पसंद है की किसी भी चीज़ के लिए मना नहीं करते उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता की कितने Students है वे सभी को Study Materials सही Time में Provide करते है मेरी Physics और Students की तरह कमजोर थी पर दिनेश सर हमें हमेशा Motivate करते है, जब भी कभी हम नर्वस होते तो वो हमेशा हमसे कहते थे की अगर आप सोचोगे कि यह Subject मेरा वीक है हम इसमें हमेशा अच्छा नहीं कर पाएंगे तो आप कभी उस Subject में अच्छा नहीं दे पाओगे, कोई भी Subject कठिन नहीं होता बस हम अपने मन में बैठा लेते है I मुझे दिनेश सर की बाते हमेशा Motivate करती थी, फ्यूचर फोरम फैकल्टी का माहौल हमेशा Study के लिए अच्छा है फैकल्टी में राजीव नयन सर ने Biology में हमारे लिए बहुत मेहनत की है वे हर Question को हमेशा सोच समझकर पूरी Information के साथ बताते थे , हर Student पर ध्यान देना और अगर किसी Question का Answer हमे उस दिन न पता चले तो वे Question को अगले दिन जरूर बताते थे I
मैं फ्यूचर फोरम फैकल्टी का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ मुझे इतनी अच्छी Guidance मिली और सफलता भी I