Jitendra Bhandari

1 साल पहले जब मैंने फ्यूचर फोरम ज्वाइन किया था तब मेरा Subject का स्तर बहुत अच्छा नहीं था लेकिन आज मैंने जो भी सफलता हासिल की है उसके पीछे मेरे टीचर का बहुत बड़ा योगदान है| फ्यूचर फोरम के बिना शायद में JEE – Mains में इतना अच्छा स्कोर अर्जित नहीं कर सकता था | यहाँ के टीचर्स बहुत ही फ्रेंडली हैं और स्टूडेंट्स को मनोवैज्ञानिक तरीके से हैंडल करते हैं ताकि स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा सीख पाएं और एग्जामिनेशन में बेस्ट कर पाएं | फ्यूचर फोरम का टीचिंग पैटर्न बड़ा ही सिस्टेमेटिक और साइंटिफिक है खासकर टेस्ट सीरीज तो बहुत ज्यादा मददगार साबित हुई 90% प्रश्न बिलकुल वैसे ही आएं जैसे हमारे टेस्ट में आते थे मैंJEE -Mains का पेपर दे रहा था तो मुझे बिलकुल भी नयापन नहीं लगा , ऐसा लग रहा था जैसे में फ्यूचर फोरम का ही कोई Full – Test दे रहा हूँ | सब्जेक्ट के अलावा यहाँ की सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जाता है और क्लास के माहौल को हमेशा पॉजिटिव बना के रखा जाता जो की मेरी JEE की तैयारी में बहुत ही मददगार साबित हुआ | मेरी JEE में सफलता का श्रेय मेरे माता पिता के बाद सबसे ज्यादा फ्यूचर फोरम की फैकल्टी को जाता है और इसके लिए में बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ | मैं उन सभी स्टूडेंट्स को जो JEE की तैयारी करना चाहते हैं , उन्हें सलाह दूंगा कि आप फ्यूचर फोरम में आँख बंद करके एडमिशन ले सकते हैं, आपका भविष्य यहाँ पूरी तरह सुरक्षित है| मेरी नज़र में फ्यूचर फोरम JEE की तैयारी के लिए उत्तराखंड के सबसे अच्छे इंस्टिट्यूट में से एक है |