अच्छी एजुकेशन ही वो चाभी है जिससे सफलता के सारे दरवाजे आसानी से खोले जा सकते है इसमें टीचर्स का बहुत बड़ा प्रभाव रहता है ” और मेरी इस सफलता पर मेरे टीचर्स का बहुत बड़ा प्रभाव है |
2 साल पहले (क्लास -11 ) फ्यूचर फोरम को ज्वाइन करने का निर्णय मेरे लिए बिलकुल सही साबित हुआ | मैं फ्यूचर फोरम की फैकल्टी और अपने माता – पिता का वास्तव में बहुत आभारी हूँ जिन्होंने मुझे हर स्थिति में सपोर्ट किया और मेरे अंदर हमेशा बेहतर करने का साहस भरा | आज मैंने जो सफलता अर्जित की है, उसमे मेरे टीचर्स का बहुत बड़ा रोल है | उन्होंने मुझे 2 साल तक बिलकुल सही मार्गदर्शन दिए और मुझे हमेशा बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया | मेरे पास शायद ही कोई समस्या होती हो जिनका हल उनके पास न होता हो | 2 साल तक फ्यूचर फोरम के बारे में मेरा व्यक्तिगत अनुभव बहुत शानदार रहा | मैं अक्सर अपने टीचर्स से 9 -10 बजे तक प्रोब्लम्स पूछता रहता था और शायद ही उन्होंने कभी मना किया हो | मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहता है की स्टूडेंट्स के परिणाम को बेहतर करने के लिए जो किया जा सकता है, यहाँ उन सारी दिशाओं में बहुत मेहनत की जाती है | यहाँ फैकल्टी का टीचिंग पैटर्न बहुत सटीक और बिलकुल एग्जामिनेशन ओरिएंटेड हैं और मेरे विचार से उत्तराखंड में शायद ही कोई इंस्टिट्यूट होगा जो स्टूडेंट्स के परिणाम के बारे में इतना मेहनत करते हो |