मैं आराधना त्रिपाठी PMT में चयनित होने पर बहुत खुश हूँ और इसके पीछे फ्यूचर फोरम की फैकल्टी का बहुत अहम् रोल है | फ्यूचर फोरम की फैकल्टी बहुत बड़ा कारण है, जिनकी वजह से ही मेरा और मेरे पापा का सपना पूरा हो पाया है | मुख्य रूप से फिजिक्स जो PMT की तैयारी में बहुत बड़ी समस्या है ऐसी फिजिक्स तो शायद ही कही पढ़ाई जाती हो कठिन से कठिन कॉन्सेप्ट को इतना सरल और मजेदार तरीके से बताया जाता है की आप भूल ही नहीं सकते| Biology और Chemistry पढ़ने का तरीका भी उतना ही सटीक और एग्जामिनेशन ओरिएंटेड है जितना की फिजिक्स, यहाँ स्टूडेंट्स के परिणाम को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है, और शायद फ्यूचर फोरम के प्रयासों का ही परिणाम है कि में MBBS के लिए चयनित हो पाई|