Future Forum Haldwani
By Himani Bisht
जय जवान जय किसान’ का ये नारा हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया था। हमारा देश कृषि प्रधान रहा है और देश का किसान ही देश की उन्नति के लिए बेहद जरुरी समझा जाता है।
कृषि विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके लिए मनुष्य के अंदर मानसिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक योग्यता की भी आवश्यकता होती है।
हमारे देश का नौजवान भी कृषि के प्रति रुचि ले रहा है। जो छात्र किसी कारणवश पंतनगर एग्रीकल्चरल संस्थान का फार्म नही ले पाए है, लेकिन वो कृषि में अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते है, तो ‘इंडियन कांउसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च‘ उन सभी छात्र-छात्राओं को सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।
‘इंडियन कांउसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च‘ (ICAR) के तहत एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेस के एडमिशन की प्रक्रिया में प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अहम जानकारी हैं कि आवेदन की तिथि 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोविड- 19 महामारी के चलते तिथियों मेें बदलाव किया है। आपको बता दें कि 31 मई 2020 को आवेदन करने की प्रक्रिया शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी लेकिन उम्मीदवार एप्लिकेशन की फीस रात 11:50 बजे तक जमा करा सकेंगे।
अगर बात करें आईसीएआर (ICAR) परीक्षा की तो यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो आपके पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। जो उम्मीदवार आईसीएआर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो ICAR की ऑफिसियल वेबसाईट www.icar.nta.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। जो विद्यार्थी कृषि, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, डेयरी में रुचि रखते हैं वो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और कृषि के क्षेत्र में अपने भविष्य को एक उड़ान दे सकते हैं क्योंकि जब पढ़ेगा इण्डिया तभी तो बढे़गा इण्डिया।
ICAR -AIEEA (UG) में आवेदन के लिए क्लिक करें